Vivo मोबाइल कंपनी ने बहुत ही अच्छा 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्किट मे लॉन्च करने की तैयारी कर लिया है। इस फ़ोन मे आपको 200 mp का रियर कैमरा देखने को मिलेगा।जो लोग 5G फ़ोन लेने के बारे मे सोच रहे है तो vivo का यह फ़ोन उनके लिए बहुत अच्छा होने वाला है इस फोन मे आपको 6000 mah की पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी जो इसे लॉन्ग टर्म use के लिए बेहतर बनाती है।
Vivo ने इस स्मार्टफोन को y सीरीज मे लॉन्च करने का प्लान बनाया है Vivo ने इसे Vivo Y 38T नाम से लॉन्च करेगा। आपको अपनी इस आर्टिकल में VIVo Y38T के फीचर्स के बारे में बताएंगे।
Vivo Y 38 T Display
अगर इस फ़ोन के डिस्प्ले कि बात करे तो इस फ़ोन का डिस्प्ले बहुत ही मजबूत और अच्छा बनाया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 1080 ×2400 पिक्सल का अमोलेड डिस्पले है जो इस फोन के रिफ्रेश रेट को स्मूथ बनाता है। इस फोन के रिफ्रेश रेट की बात करें तो 120 hz के रिफ्रेश रेट के साथ आपको यह फोन देखने को मिलेगा।इस फोन का डिस्प्ले 6.65 इंच के गोरिल्ला ग्लास के लॉन्च किया जाएगा।
Vivo Y 38 T Battery
इस फोन में हमें 6000 mah की पावरफुल बैटरी के साथ-साथ 65 वाट का चार्ज भी देखने को मिलेगा 65 वाट के supervooc चार्जर से यह फ़ोन 50 मिनट मे फुल चार्ज हो जाता है।
Vivo Y 38 T Camera
अगर बात करें इस फोन में मिलने वाले कैमरे की तो आपको 200 एमपी का रीयर कैमरा और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा तथा 2 -2 एमपी के दो सेंसर भी देखने को मिलेंगे। इस फोन में आपको वाइड एंगल फोटोग्राफी भी मिल जाएगा। कैमरे के रूप में आपको में फीचर पोर्ट्रेट,अल्ट्रावाइड एंगल स्लो मोशन 1080 वीडियो रिकॉर्डिंग और साथ मे फुल HD वीडियो रिकॉर्डग के ऑप्शन भी मिलते है।
Vivo Y 38 T Memory
इस फ़ोन मे आपको 2 variant देखने को मिलेगा जिसेमे से एक 8 GB RAM और 128GB ROM और 16GB RAM 256GB ROM देखने को मिलेगा।
Vivo Y 38 T Colour
वीवो स्मार्टफोन कंपनी ने इस फोन को दो कलर में लॉन्च करेगा। वह कलर डार्क ब्लैक और पर्पल होगा। यह फोन देखने में काफी ही शानदार होगा।
Vivo Y 38 T Price
अभी तक Vivo ने अपने लांच होने वाले नए 5G फोन के कीमत की कोई घोषणा नहीं की है। अनुमान लगाया जा रहा है इस स्मार्टफोन की भारतीय बाजार मे कीमत 30000 के आस पास होंगी।